Rahul Chaudhari is amongst the most popular faces of Pro Kabaddi League. He holds the record for scoring second-most raid points in PKL history. However, Rahul’s journey to success was not that easy. He fought with every obstacle in his path, and eventually became the most successful player of PKL.
राहुल चौधरी प्रो कबड्डी लीग के सबसे मशहूर खिलाड़ियों में शामिल हैं. वो प्रो कबड्डी के इतिहास में सबसे ज्यादा रैड पॉइंट हासिल करने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं. राहुल के इस मुकाम तक पहुंचने की कहानी भी बेहद रोचक है. वो बचपन से ही कबड्डी को काफी पसंद करते थे, लेकिन उनके घरवाले इसके खिलाफ थे. इसके बावजूद उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए जी-जान लगा दी, और सभी मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए प्रो कबड्डी के सबसे सफल खिलाड़ी बन गए
#RahulChaudhari #Biography #Prokabaddi